India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Case Seminar Hall Video: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बारे में सुनकर पूरा देश सिहर गया है। अस्पताल के अंदर ही महिला डॉक्टर के साथ रेप और बर्बर हत्या को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड में कई चौंकाने वाली गड़बड़ियां पाई जा रही हैं। इन गड़बड़ियों का सबूत बनकर एक वीडियो सामने आया है, जो उसी सेमिनार हॉल का बताया जा रहा है, जहां डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी। इस वीडियो में कई बड़े-बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वारदात की जगह पर कई लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से ये लोग अनजाने में ही सबूतों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। हैरानी की बात ये भी है कि इस जगह पर वो लोग भी खड़े हैं, जिन्हें इस बात का अंदाजा है कि इससे सबूतों को नुकसान हो सकता है। आरजी कर हॉस्पिटल से सामने आए इस वीडियो में कई बड़े चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं।

Kolkata Doctor Case में कल कुछ बड़ा होने वाला है? इन हथियारों के साथ तैयार है 4 हजार पुलिस फोर्स

देबाशीष सोम

शांतनु डे

इस वीडियो में दिख रहे चेहरों में से एक देबाशीष सोम का है, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल संदीप घोष के करीबी माने जाते हैं। देबाशीष RG Kar के फॉरेंसिक मेडिसिन डिमॉन्स्ट्रेटर हैं।

प्रसून मुखर्जी

संजीब मुखर्जी

‘ममता बनर्जी को गंगा में बहा देंगे…’, कोलकाता कांड पर BJP के इस नेता ने कहा कुछ ऐसा मच गया बवाल

एक चेहरा शांतनु डे का है जो पेशे से वकील हैं और संदीप घोष के करीबी हैं। इस वीडियो में प्रसून मुखर्जी भी दिख रहे हैं जो संदीप घोष के पीए हैं लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक उन्हें नेशनल मेडिकल कॉलेज में डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा वीडियो में संजीब मुखर्जी भी दिखे हैं, जो आरजी कर अस्पताल पुलिस चौकी में प्रभारी अधिकारी हैं।