India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Case Post Mortem Report: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कई बातें संदिग्ध हालातों की तरफ इशारा कर रही हैं। इन सबके बीच हाल ही में महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें नए और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर चोटों ने निशान ने कई राज खोल दिए हैं और इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। जिसमें कई हैवानों की करतूत सामने आ रही है।

दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सारा सच बाहर आ गया है। पीटीआई के मुताबिक महिला के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं और सामने आया है कि उसके साथ एक से ज्यादा दरिंदों ने यौन अपराध को अंजाम दिया है। रिपोर्ट में पीड़िता की मौत ‘हत्या’ और ‘एंटीमॉर्टम’ की बात कही गई है। ‘एंटीमॉर्टम’ उन शारीरिक आघातों को कहते हैं जो हत्या के पहले दिए जाएं, जिसमें यौन हिंसा भी शामिल है।

कोलकाता के अस्पताल में भड़की हिंसा, छोड़े गए आंसू गैस, प्रदर्शन के दौरान हिंसक हुए शिक्षक

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला डॉक्टर की मौत सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच हुई है। डॉक्टर के टेम्पोरल हड्डी पर चोट और खून जमने के साथ-साथ. ऊपरी होंठ, नाक, गाल,और निचले जबड़े समेत शरीर पर कई बाहरी चोटें मिली हैं। एबीपी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र सुबर्णा गोस्वामी ने एक से ज्यादा पेनिट्रेशन का दावा किया है।

‘दोषियों को 18 अगस्त तक फांसी हो’, CM ममता बनर्जी ने की ये बड़ी मांग