India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को जमानत देने से इनकार करते हुए सीबीआई की एक विशेष अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप की प्रकृति और गंभीरता गंभीर है और अगर यह साबित हो जाता है तो उन्हें मृत्युदंड दिया जा सकता है। सीबीआई ने घोष और ताला पुलिस थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को 9 अगस्त को सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कथित तौर पर सबूतों से छेड़छाड़ करने। साथ ही एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
संदीप घोष की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस डे ने कहा कि आरोप की प्रकृति और गंभीरता गंभीर है और अगर यह साबित हो जाता है तो उन्हें मृत्युदंड दिया जा सकता है, जो कि दुर्लभतम मामलों में दिया जाता है। न्यायाधीश ने आगे कहा कि अदालत का मानना है कि आरोपी को जमानत पर रिहा करना समानता के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए अन्याय होगा। उन्होंने आदेश में कहा कि कोई व्यक्ति दूसरों की मदद से अपराध कर सकता है और घटनास्थल पर अन्य आरोपियों के मौजूद होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
कोलकाता में फिर हैवानियत, गन पॉइंट पर IAS की पत्नी का रेप! हाई कोर्ट ने पुलिस पर उठाए सवाल
बता दें कि, अदालत ने अभिजीत मंडल की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। अदालत ने दोनों आरोपियों की 30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत के लिए सीबीआई की याचिका मंजूर कर ली। वहीं घोष के वकील ने यहां सियालदह कोर्ट में जज के सामने दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। कथित अपराध करने के लिए उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षु का शव गंभीर चोटों के साथ मिला।
जेल जा सकती हैं मोदी की ये महिला मंत्री! बेंगलुरु कोर्ट ने इस मामले में दिया FIR का आदेश
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…