India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनका पक्ष नहीं सुना। साथ ही घोष ने अस्पताल में हुई बलात्कार की घटना को भ्रष्टाचार के आरोप से जोड़ने वाली हाईकोर्ट की टिप्पणी को हटाने की भी मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर शुक्रवार (6 सितंबर) को सुनवाई करेगा। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 23 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसलों के बाद पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को मंगलवार (3 सितंबर) को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ सीबीआई ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। जिसमें पहला मामला 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या का है। वहीं दूसरा मामला अस्पताल में कथित वित्तीय प्रशासनिक अनियमितताओं का है। जिसमें सीबीआई को आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के संबंध में इसी महीने 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है।
बता दें कि, सीबीआई इससे पहले अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कथित वित्तीय और अन्य प्रकार की प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसमें अख्तर अली का दावा है कि वह अस्पताल में फैले कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पिछले एक साल से राज्य सरकार और राज्य के सतर्कता विभाग से शिकायत कर रहे थे। इसके बाद सीबीआई अख्तर अली से भी पूछताछ कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…
Naga Sadhu: इस तरह का खाना खाते है नागा साधु
India News (इंडिया न्यूज) Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी…