India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वाले क्रूर आरोपी संजय रॉय ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे संजय रॉय ने सीबीआई पूछताछ में यह बात कबूल किया है कि उसने ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या की है। उसने कहा कि उसने महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी क्योंकि वह लगातार चिल्ला रही थी। दरअसल, ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी।
‘पीड़िता लगातार चिल्ला रही थी’
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय ने सीबीआई से कहा, पीड़िता लगातार चिल्ला रही थी, इसलिए मैंने उसका गला कसकर दबाया और तब तक दबाता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।’ सूत्रों ने बताया कि संजय रॉय एक अच्छा बॉक्सिंग खिलाड़ी था। इसलिए पीड़िता उसके हाथों से खुद का बचाव नहीं कर पाई और यही वजह है कि संजय रॉय ने पीड़िता का गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती भी रही। वह चीख रही थी। पकड़े जाने का डर से संजय रॉय ने उसने अपने हाथों की पूरी ताकत से पीड़िता का गला दबा दिया।
संजय ने कराया पॉलीग्राफ टेस्ट
सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजय रॉय ने अपने मेडिकल टेस्ट के दौरान भी यह खुलासा किया है। संजय रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में मुख्य आरोपी है। संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल में कराया गया उसको वहीं पर रखा गया है। ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ के दौरान जब व्यक्ति सवालों के जवाब दे रहा होता है तो मशीन की मदद से उसके शारीरिक रिएक्शन को मापकर यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या फिर झूठ। सीबीआई ने रॉय और घोष समेत सात लोगों का ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ कराने की कोर्ट से अनुमति ली है। इस टेस्ट को ट्रायल के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके नतीजे एजेंसी को आगे की जांच में दिशा प्रदान कर सकते हैं।
संजय रॉय की गिरफ्तारी कब और कैसे हुई?
मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया। रॉय को सीसीटीवी फुटेज और प्रशिक्षु डॉक्टर के शव के पास एक ब्लूटूथ डिवाइस पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसे कथित तौर पर विश्वविद्यालय के सेमिनार कक्ष में प्रवेश करते देखा गया था, जहां सुबह 4 बजे के आसपास शव मिला था। वहीं, आरजी कर हॉस्पिटल मामले में सीबीआई ने फिलहाल सभी 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया है। एक तरफ जहां सीबीआई पूर्व अस्पताल निदेशक संदीप घोष के खिलाफ संजय रॉय के कनेक्शन की जांच कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मामले की भी जांच कर रही है।