India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ (रेप और हत्या) इससे पूरे देश में बवाल है। जांच की बागडोर सीबीआई के हाथ में है और लगातार शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से अधिकारी 14वें दिन भी पूछताछ करने के लिए दफ्तर बुलाया। सीबीआई इस केस में कई मामलों की जांच कर रही थी जिनमें से एक यह है कि कहीं अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना को दबाने किया किसी भी तरीके से छुपाने की कोशिश तो नहीं की। अब सीबीआई के सामने कई बड़े सवाल है उनमें से किए हैं कि आखिर पुलिस को 40 मिनट लेट ही सूचना क्यों दी गई। दूसरा सवाल पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो वह 1 घंटे लेट क्यों पहुंची।
40 मिनट में क्या हुआ?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के माने तो सीबीआई अभी कैसे की जांच कर रही है कि आखिर ट्रेनिंग डॉक्टर का शो बरामद होने के 40 मिनट बाद स्थानीय पुलिस को क्यों बताया गया। आखिर 40 मिनट क्यों लगे। कोलकाता पुलिस की टाइमलाइन पर नजर डालें तो सब को सुबह 9:30 बजे बरामद किया गया इसके बाद ताला पुलिस स्टेशन को मौत की खबर 10:10 यानी की 40 मिनट की देरी पर इन्फॉर्म किया गया।
अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की बढ़ी मुश्किलें, अकाल तख्त ने सुना दिया फैसला
1 घंटे लेट पुलिस क्यों?
एक बार फिर से कोलकाता पुलिस की जांच टाइमलाइन पर अगर नजर डालें तो स्थानीय पुलिस 100 मिलने के 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची है और इलाके को घरलिया। रिपोर्ट की माने तो सीबीआई प्रिंसिपल संदीप घोष के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। सीबीआई सीबीआई के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पूर्व प्रिंसिपल का भी मामले में कोई हाथ है या नहीं।
इस वक्त सीबीआई की रडार पर कई पुलिस वाले भी। यही कारण है कि सीबीआई ने पूरे सीन और पुलिस के प्रतिक्रिया को समझने के लिए ताला पुलिस स्टेशन की प्रभारी अधिकारी से भी पूछताछ की। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि जब जब उसे मामले की जिम्मेदारी सौंप गई उससे पहले ही क्राइम सीन से छेड़छाड़ किया जा चुका था। इस बीच कोलकाता पुलिस में सीबीआई के दावों को भी सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि आरजीआईसीएल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के क्राइम सीन से किसी भी तरीके का कोई समझौता नहीं किया गया था।