India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर पीड़िता के पिता ने गुस्सा जताया है। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान जश्न मनाने की अपील को भी असंवेदनशील बताया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें नहीं लगता कि इस साल कोई दुर्गा पूजा मनाएगा। अगर कोई मनाएगा भी तो खुशी से नहीं मनाएगा, क्योंकि बंगाल और देश के सभी लोग मेरी बेटी को अपनी बेटी मानते हैं। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ने मामले में कोई काम नहीं किया। उन्होंने मामले में सिर्फ संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। हम शुरू से कह रहे हैं कि इसमें विभाग का ही एक व्यक्ति शामिल है।
ममता ने प्रदर्शन से लौटने की अपील की थी
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और उसके बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच ‘जश्न पर लौटने’ की अपील की थी। सीएम ने कहा था कि डॉक्टरों से अनुरोध है कि वे काम पर लौट आएं, मैं दोबारा ऐसा अनुरोध नहीं करूंगी। अगर उन्हें कुछ कहना है तो वे मेरे पास आ सकते हैं। सीएम ने लोगों से अपील की है कि दुर्गा पूजा नजदीक है, अब जश्न पर लौट आएं।
पीड़िता की मां का आया बयान
ममता बनर्जी की इस अपील के बाद पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजा मनाती थीं, लेकिन अब हम आने वाले सालों में दुर्गा पूजा या कोई अन्य त्योहार नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की टिप्पणी असंवेदनशील है। पहले उन्हें हमारी बेटी को वापस करना चाहिए। अगर उनके परिवार में ऐसा होता तो क्या वह यही कहतीं? उन्होंने ममता बनर्जी पर बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है । उन्होंने मेरी बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी है। अब वे न्याय की मांग को भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
‘ईसाई धर्म में पैदा हुआ, नमाज पढ़कर खुशी मिलती है’, इस एक्टर ने कुबूला इस्लाम, तोड़ी चुप्पी