India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस रात रेप-मर्डर हुआ, उस रात वहां तैनात डॉक्टर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई होगी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने कोलकाता पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस झूठ बोल रही है। मेडिकल वार्ड में किसी भी एसओपी का पालन नहीं किया गया।
‘पुलिस झूठ बोल रही’
उस रात इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बड़ा आरोप लगाया और कहा, “पुलिस झूठ बोल रही है। इमरजेंसी मेडिकल वार्ड में एसओपी का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से मौत के समय और पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया में देरी हुई।” एबीपी न्यूज से बातचीत में डॉक्टर ने आगे कहा, “वायरल वीडियो में दिख रहे लोग क्राइम सीन से जुड़े नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्हें वहां घुसने दिया गया, जिससे सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना बढ़ गई।”
बीजेपी और RSS के रिश्तों में आई खटास! पहली बार संघ ने मानी तनाव वाली बात
पोस्टमार्टम किसी दूसरे मेडिकल कॉलेज में किया जाना था
डॉक्टर ने आगे कहा, “पोस्टमार्टम आरजी कर मेडिकल कॉलेज में किया गया, जबकि आंदोलन और पारदर्शिता की मांग के बीच इसे किसी दूसरे मेडिकल कॉलेज में किया जाना चाहिए था। पुलिस की घेराबंदी और वायरल वीडियो की असंगतता से संदेह पैदा होता है कि क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई है।” आरजी कर मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों के विरोध का गढ़ रहा है। पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की भूमिका पर भी कई बार सवाल उठाए गए थे।
सीबीआई ने संदीप घोष को किया गिरफ्तार
कोलकाता के प्रशिक्षु डॉक्टर हत्याकांड की जांच कर रही CBI ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप था। सीबीआई उनसे लगातार 18 दिनों से पूछताछ भी कर रही थी।