India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Doctor Rape Murder Victim’s Mother: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में हैवान के हाथों बेटी को खोने के बाद अब महिला डॉक्टर की मां न्याय का इंतजार कर रही हैं। इकलौती बेटी की दर्दनाक मौत के बारे में सोच-सोच कर मां-बाप के आंसू नहीं थम रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर से बेटी को खोने वाली मां ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने अपने नए स्टेटमेंट में पुलिस पर शक जाहिर करते हुए ऐसी बात कह डाली है कि केस में नया मोड़ आ सकता है। उन्होंने बताया कि शुरुआत से उन्हें ऐसा क्या दिखा जिससे पुलिस की भूमिका पर शक पैदा हो रहा है।

महिला डॉक्टर के साथ अस्पताल में हुई हैवानियत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ‘धरती के भगवानों’ के साथ मिलकर आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस केस में CBI से लेकर ED तक जांच में जुटी हुई है, इस बीच बेटी को खोने वाले मां-बाप भी लड़ाई लड़ रहे हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पीड़िता की मां ने अपनी हालत बताई है। उन्होंने पुलिस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस का रवैया पहले से ही मददगार नहीं था और वो कुछ छुपा भी रही है।

RG Kar अस्पताल के प्रिसिंपल के घर का पता क्यों पूछने लगा सुप्रीम कोर्ट? 6 तीखे सवालों ने उड़ा दिए होश

उन्होंने कहा कि ‘शुरुआत से ही पुलिस ने हमारी मदद नहीं की। अगर वो थोड़ी भी मदद करते तो हमें उम्मीद और हिम्मत मिलती’। उनका कहना है कि ‘पुलिस ने इस अपराध को छुपाने की कोशिश में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। हमें न्याय नहीं मिलने वाला है, इसे छीनना पड़ेगा’। पीड़िता की मां ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा कि ‘मौत से पहले बेटी को जो दर्द झेलना पड़ा होगा…उसके बारे में सोचकर मैं कांप जाती हूं’। पुलिस की भूमिका पर लगातार उठ रहे सवालों को देखते हुए मालूम होता है कि इस केस में नया मोड़ आ सकता है।

Kolkata Doctor Rape Murder Case में बार-बार डांट खा रहीं Mamata Banerjee, अब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा ऐसा सवाल, खुल गई सारी पोल