India News (इंडिया न्यूज), CBI in Kolkata Doctor Rape-Murder : कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेजिडेंट लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ उससे पूरे देश का दिल दहल गया। ये सोचना भी कितना खौफनाक है कि जो बेटी समाज को जीवन दान देने के लिए दिन रात एक कर रही थी उसे बदले में दरिंदो ने ऐसी सजा दी। इस केस में हर दिन एक नया एंगल सामने निकल कर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बहुत ही भयावह है। बेहद बेरहमी से रेप और मर्डर ने कई सारे सवाल खड़े किए हैं। ये मामला अब CBI के हाथ में चली गई है। इस बीच जांच एजेंसी को ऐसी रहस्यमयी डायरी हाथ लगी। ये डायरी बहुत अहम माना जा रहा है कि इससे कई दबे राज सामने आ सकते हैं। गौरतलब हो कि यह डायरी मृतक की लाश के पास से बरामद किया था।
जब यह डायरी मिली तब इसकी हालत खराब थी। खबर है कि इसके पन्नों की हालत खराब थी। CBI और पुलिस को शक है कि जरुर इससे कोई ना कोई राज मिटाने की कोशिश की गई है। फिलहाल CBI के कान खड़े हो गए हैं। इसे कोलकाता पुलिस ने सीबीआई को सौंपी थी। मीडिया में मौजूद खबरों की मानें तो सूत्रों से पता चला है कि ये डायरी लेडी डॉक्टर की लाश के पास मौजूद थी। जिसके पन्ने फटे हुए थे। कई पन्नों को हालत बहुत ही खराब थी।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अपने पास आम तौर पर डायरी रखते हैं। उस पर दवाइयों के नाम और दूसरी जरूरी बातें नोटेट होती हैं। लेकिन इस डायरी से कोर और ही बू आ रही है। CBI इसे लेकर हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। आरोपी संजय राय के साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए दिल्ली से CFSL (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की टीम को बुलाया था जो शनिवार को कोलकाता पहुंची थी अब यही टीम आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी। आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष से लगभग 13 घंटे लंबी पूछताछ के बाद अब सीबीआई जाँच एजेंसी ने अपनी जांच में तेज़ी पकड़ ली है। सीबीआई हर तरह का साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। संभावना है कि डायरी के फटे पन्ने को लेकर भी सवाल किया जा सकता है।
आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष से लगभग 13 घंटे लंबी पूछताछ चली, अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर इतनी लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई के हाथ क्या लगा ? संदीप घोष सीबीआई की जांच के बाद कुल 13 घंटे बाद बाहर निकले । साथ ही खबर यह भी आ रही है कि अब सीबीआई ने आरोपी संजय राय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करने का फैसला लिया है।
Kolkata Rape & Murder Case – प्रिंसिपल के पेट में दबा है कौन सा गहरा राज? CBI खींच कर लाएगी बाहर
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…