India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति ने उनके सिर पर जोरदार थप्पड़ मारा। वे सीआरपीएफ और कोलकाता पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मौजूद थे, इसके बावजूद लोग उनके खिलाफ गुस्साए नजर आए। उन्हें देखते ही लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। वे चोर-चोर के नारे लगाने लगे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीबीआई की टीम संदीप घोष को लेकर अलीपुर कोर्ट पहुंची। उनके पहुंचने से पहले ही वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। लोग काफी उग्र और गुस्से में थे। उनके पहुंचते ही कोर्ट परिसर में उनके इर्द-गिर्द विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस भीड़ में वकीलों के साथ आम लोगों का एक बड़ा वर्ग शामिल था। कई लोगों ने कोर्ट रूम के अंदर संदीप का अपमान भी किया।
बता दें कि, CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बंगाल सरकार ने डॉ. संदीप घोष को निलंबित कर दिया। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले अलीपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद संदीप समेत चार आरोपियों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उनके साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान भी शामिल हैं।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने संदीप घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान संस्थान में कई मामलों में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें अस्पताल में लावारिस शवों की तस्करी, बायो-मेडिकल कचरे के निपटान में भ्रष्टाचार, निर्माण टेंडरों में भाई-भतीजावाद जैसे आरोप लगाए गए थे। इससे पहले कोलकाता पुलिस इसकी जांच कर रही थी।
सहारा निवेशकों के लिए अच्छी खबर! पैसे की वापसी को लेकर SC ने दिया ये बड़ा निर्देश
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…