India News (इंडिया न्यूज़),Kolkata rape murder case:कोलकाता रेप-मर्डर केस में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर की जांच कर रही सीबीआई ने खुलासा किया है कि 9 अगस्त को जिस दिन ट्रेनी डॉक्टर की मौत हुई थी, उस दिन चेस्ट मेडिसिन विभाग के ध्वस्त बाथरूम में एक जूनियर डॉक्टर ने नहाया था। जूनियर डॉक्टर ने वहां की नर्स को बताया था कि उसके शरीर पर खून के धब्बे हैं। इसी वजह से उसने नहाया था। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि नर्सों ने पूछताछ के दौरान यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि आरजी कर में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। क्राइम स्पॉट को पूरी तरह से बदल दिया गया है। सेमिनार हॉल के पास का बाथरूम, जहां मृतका का शव मिला था, उसे ध्वस्त कर दिया गया है।
इस मामले में सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन मृतका के माता-पिता का आरोप है कि इस मामले में कुछ जूनियर डॉक्टर और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने तथ्य छिपाए हैं। सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
सीबीआई जूनियर डॉक्टर की तलाश कर रही है। सीबीआई के अधिकारी उस जूनियर डॉक्टर की तलाश में आरजी कर की नर्सों से पूछताछ कर रहे हैं। बाथरूम सेमिनार हॉल के पास ही है। ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल में मिला था। बाद में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आदेश के बाद जीर्णोद्धार के नाम पर बाथरूम को तोड़ दिया गया। सूत्रों का कहना है कि जूनियर डॉक्टर सुबह नहाने के लिए वहां गया था। उसने नर्स से कहा कि उसके कपड़ों पर खून के धब्बे हैं। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि उस दिन जूनियर डॉक्टर ने कहा था कि मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस वार्ड में बेड नंबर 4 पर एक महिला मरीज है।
पीआरबीसी देते समय उसके कपड़ों पर खून के धब्बे दिखाई दिए। सवाल उठता है कि पीआरबीसी देते समय जब यह घटना हुई तो क्या कोई नर्स ड्यूटी पर मौजूद थी जिसने यह घटना देखी? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए सीबीआई ने नर्सों से पूछताछ की।
सूत्र के मुताबिक, उस पूछताछ में दो सनसनीखेज तथ्य सामने आए। एक, नर्स ने कहा कि उसने जूनियर डॉक्टर को पहले कभी नहीं देखा था। दूसरा, जब इस जूनियर डॉक्टर का नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम नहीं बताया। सूत्रों से पता चला है कि नर्स ने सीबीआई को दिए बयान में कहा है कि जूनियर डॉक्टर रात करीब 9 बजे मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस वार्ड में दाखिल हुआ।
उसने वार्ड में फ्रिज खोला और कुछ ढूंढने लगा। नर्स के पूछने पर जूनियर डॉक्टर ने कहा कि वह पीआरबीसी ढूंढ रहा है। उसे एक मरीज को देना है। जूनियर डॉक्टर ने बाथरूम में नहाया था सूत्रों के मुताबिक, नर्स ने पूछताछ में बताया कि जूनियर डॉक्टर उस दौरान दो बार मरीज के पास गया। नर्स ने पूछा कि क्या जूनियर डॉक्टर ने दस्ताने ठीक से पहने हैं तो उसने हां कहा, लेकिन उसने कहा कि वह नहाएगा क्योंकि उसके शरीर पर खून के धब्बे थे। नर्स ढाई फीट दूर थी। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने खून के धब्बे नहीं देखे।
हालांकि, जूनियर डॉक्टर ने ‘ट्रांसफ्यूजन नोट’ दिया। सूत्रों का दावा है कि उस वार्ड में एक और जूनियर डॉक्टर आया था। घटना रात 10:30 बजे से पहले की है। नर्स ने जानना चाहा कि PRBC कौन चलाएगा? जूनियर ने कहा कि पहले वाला व्यक्ति (जिसे नर्स ने पहले कभी नहीं देखा था) चलाएगा। फिलहाल सीबीआई उस जूनियर डॉक्टर की तलाश कर रही है।
पाकिस्तान ने 25 साल बाद खोला मुंह, कारगिल के सारे गुनाह आए बाहर, सुन कर थू-थू करेगी दुनिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बारिश के कारण मकान की गिरी छत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
Jairam Mahto News: जेएलकेएम ने राज्य में 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से…
Pakistan VPN Issue: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के कई शहरों में रविवार (24…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने संभल जिले…
कटेहरी और मंझवा सीट पर बसपा पांच बार जीत चुकी है। फूलपुर में बसपा प्रत्याशी…
India News(इंडिया न्यूज) up news:उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…