India News (इंडिया न्यूज़), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस को एक महीना पूरा होने वाला है। लेकिन अब तक इस केस की गुत्थी सुलझती नजर नहीं आ रही है। पुलिस के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। लेकिन सीबीआई अभी भी इस मामले की तह तक पहुंचने में नाकाम रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के अगले ही दिन कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसी ने आरोपी संजय से पूछताछ भी की। जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया। हालांकि सीबीआई इस केस की तह तक जाना चाहती है। इसीलिए हाल ही में आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया। 

पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या निकलकर आया सामने?

सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया। लेकिन इसमें भी कुछ निकल कर सामने नहीं आया है। जिससे सीबीआई इस केस को सुलझा सके। आरोपी संजय रॉय ने सीबीआई के सवालों के जो जवाब दिए हैं, उससे पूरा केस और भी पेचीदा हो गया है। इसकी वजह यह है कि घटनास्थल पर संजय के मौजूद होने के सबूत मिले थे। फिर उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल किया। लेकिन जब सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराया तो उसने कुछ अलग ही जवाब दिए। 

IC 814 The Kandahar Hijack पर पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा जो भड़क उठे डायरेक्टर, बोले-‘बात नहीं कर सकता…’

पॉलीग्राफी टेस्ट में कौन-कौन से सवाल पूछे गए?

कोलकाता केस के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट में पहले सरल सवाल पूछे जाते हैं, जैसे आपका नाम क्या है, आप कहाँ रहते हैं, आपको क्या खाना पसंद है? फिर जब जवाब आने लगते हैं, तो बड़े सवाल पूछे जाते हैं, जिनके लिए एजेंसियां आमतौर पर हाँ या नहीं में जवाब लेती हैं।

सवाल 1. क्या आपने किसी के साथ बलात्कार किया या नहीं?

जवाब- नहीं।

सवाल 2: क्या आप वहाँ (अस्पताल के सेमिनार हॉल) गए थे?

जवाब- हाँ, मैं गया था।

सवाल 3: आप वहाँ क्यों गए थे?

जवाब- काम के लिए।

सवाल 4: क्या वहाँ कोई और था?

जवाब- तीसरी मंजिल पर कोई नहीं था।

सवाल 5: क्या आपने उसकी (पीड़िता की) नाक और मुँह दबाया था?

जवाब- हाँ।

सवाल 6: क्या तब आपके साथ कोई था?

जवाब- नहीं।

सवाल 7: मुझे ठीक-ठीक बताओ, क्या आपने उसका बलात्कार किया या नहीं?

जवाब- नहीं। 

संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद सीबीआई टीम के सामने कई पेचीदा सवाल खड़े हो गए हैं। अगर संजय कह रहा है कि उसने हत्या की है, लेकिन बलात्कार नहीं किया। ऐसे में क्या उसे किसी और ने वहां भेजा था? हालांकि फोरेंसिक सबूत संजय के जघन्य अपराध की पुष्टि करते हैं। लेकिन पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी का बलात्कार से इनकार करना कई सवाल खड़े करता है। सीबीआई इस मामले में एक के बाद एक 7 पॉलीग्राफ टेस्ट कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी संजय रॉय के अलावा किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Rahul Gandhi के हाथ में हथौड़ा…सिर पर टोपी, वीडियो में नया अवतार देखकर चौंके लोग