India News(इंडिया न्यूज), Kolkata: भारत में लोगों को अपनी गाड़ियों का सजा कर रखने का शौक होता है। देश में कई लोग अपनी गाड़ियों पर कोई ना कोई स्टिकर लगाते हैं तो कई लोग अपने चहेतों के नाम या कोई स्लोगन लिखवाते हैं। यहां तक कई लोग अपनी जाति का नाम में गाड़ी पर लिखावाने से नहीं चूकते। वहीं कोलकाता से एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि जहां अलग दिखने के चक्कर में अलग तरह का संदेश गाड़ी पर लिखवाना एक युवक को काफी महँगा पड़ गया। युवक ने अपनीा गाड़ी पर महिलाओं के खिलाफ कुछ ऐसी बात लिखी कि पुलिस उसके घर तक पहुंच गई।
बता दें कि कोलकता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में एक गाड़ी की तस्वीर थी, जिसपर मजाक के ही बहाने पर महिला विरोधी कुछ लाइनें लिखी थी। कोलकाता पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘आप कार पर लगे पोस्टर को देख सकते हैं। जिसे हमारे एक पुलिसकर्मी ने देखा जब वह ड्यूटी पर आ रहे थे। उनको लगा कि यह मजाक के बहाने एक स्त्री विरोधी पोस्ट लगाया गया है. यह मामला 499 IPC और 356 (i) BNS के अंदर आता है।’
Jyotiraditya Scindia का बड़ा बयान, कहा-अगले 12 महीनों में सभी गांवों में मिलेगी टेलीकॉम कनेक्टिविटी
कोलकाता पुलिस ने आगे लिखा कि, ‘मामले को हम लीगल तरीके से ले सकते थे पर हमे लगा कि कार्रवाई करने से पहले हमने कार के मालिक से संपर्क किया जाए और कार के मालिक को एहसास हुआ कि ये पोस्ट महिलाओं के खिलाफ तो है कि बल्कि उसके घर की स्त्रियां पर भी ये कमेंट है। कोलकाता पुलिस ने आगे बताया कि, खुशी की बात यह है कि कार के मालिक ने हमारे अनुरोध के पीछे के कारण को समझा और अपने वाहन पर लगे स्टीकर को तुरंत हटा लिया. हम लोगों को अपने नागरिकों द्वारा ऐसा सहयोग देखकर खुशी हुई. दरअसल स्टीकर पर लिखा था ‘सांप पर भरोसा कर लें लेकिन लड़की पर नहीं।’
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…