India News CG(इंडिया न्यूज),Korba: बिलासपुर और मुंगेली में लोमड़ी के हमले के बाद कोरबा में भी चारो तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। बिलासपुर और मुंगेली में 16 लोगों को घायल करने के बाद कोरबा में हमले से अभी तक 17 लोग घायल हो चुके हैं। दर्री के राजीव नगर में घटना सामने निकलकर आई है, जहां 35 साल के मनोज मतवारे पर लोमड़ी ने जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में मनोज मतवारे गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। उसे जिला मेडकिल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है।
आपको बता दें कि मनोज मतवारे मजदूरी का काम करता है। पत्नी और बच्चे साथ रहते हैं। खाना खाकर वो बस्ती से लगे नर्सरी में लघु शंका करने गया था। इस दौरान अचानक 1 लोमड़ी ने पीछे से पहले हाथ मे हमला कर दिया । उसे लगा कि कुत्ते ने हमला किया और लात से मारने कब बाद आगे की और गया। इसके बाद फिर से पलटकर उसने चेरे पर हमला किया । इस हमले में लोमड़ी ने नाक को नोच लिया साथ ही 13 टांके लगे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमले के दौरान उसने चीख-पुकार मचाई, जहां कुछ युवक दौड़कर आए और किसी तरह लोमड़ी को मार कर भगा दिया तब जाकर उसकी जान बची। देखते ही देखते बस्ती वालों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर रवाना हुए, जहां उसका इलाज जारी है। इस क्षेत्र में लोमड़ी पिछले बहुत दिनों से विचरण कर रहा है, लेकिन हमला पहली बार किया है। इस हमले के बाद लोगो में दहशत के माहौल में है कहीं छोटे बच्चों पर भी हमला न कर दें।
Weather: दिन-रात के तापमान में आई गिरावट, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड
उन्होने कहा कि इसके बाद मैंने जनता के बीच में जा कर बोला। दिल्ली में…
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra Third Phase: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई…
India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें…
Man Eaten Alive By Anaconda: सांपों को देखकर अक्सर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते…