India News (इंडिया न्यूज), Kota Child Dies In Car: प्रदेश के कोटा में माता-पिता की गलती से तीन साल की मासूम बेटी की कार में दम घुटने से मौत हो गई। लड़की के माता-पिता उसे कार में भूलकर शादी में चले गए थे। 2 घंटे बाद जब हम लौटे तो मासूम बच्ची बेहोश मिली। इस दौरान लड़की भले ही रो पड़ी हो, लेकिन शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। ऐसे में किसी ने कार की तरफ ध्यान नहीं दिया, कार तेज धूप में खड़ी थी। इधर, परिजन बेहोश बेटी को लेकर इटावा अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कार में सोते समय बच्चे का दम घुटा

शुरुआती जांच में डॉक्टरों का मानना है कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हुई होगी। लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। खतौली थाने के हेड कांस्टेबल भरतराज गुर्जर ने बताया कि तीन साल की मासूम बच्ची की कार में सोते समय दम घुटने से मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Summer Styling Tips: गर्मियों में कूल दिखने के लिए इन टिप्स से खुद को बनाएं स्टाइलिश, फॉलों करें ये आइडियाज -Indianews

एक गलती मां-बाप को पड़ी भारी

कोटा शहर के विज्ञान नगर निवासी प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खतौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे। गांव पहुंचकर उसने कार खड़ी कर दी। मासूम गर्वी सो रही थी। माता-पिता बच्ची को कार से उतारकर शादी समारोह में चले गए। प्रदीप का कहना है कि उसे लगा कि पत्नी बच्चे को ले गई है। वहीं पत्नी को भी लगा कि पति ने बेटी को कार से बाहर निकाला है। इस गलती के कारण बेटी कार में ही रह गई। जब दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आए तो उन्होंने गार्वी के बारे में पूछा। दोनों दौड़कर कार के पास पहुंचे तो लड़की बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जिसकी सांसे थम चुकी थी।

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया अपना बयान, पूरी घटनाक्रम का किया जिक्र-Indianews