इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पिछले साल अगस्त में कोझिकोड हवाई अड्डे (Kozhikode Plane Crash) पर हुई विमान हादसे की जांच रिपोर्ट शनिवार को जारी कर दी है। इस दुर्घटना में कम-से-कम 20 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि पायलट द्वारा संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन नहीं करना हादसे का संभावित कारण हो सकता है। पिछले साल सात अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737-800 विमान केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गया था। विमान दुबई से आ रहा था और हवाई अड्डे पर रनवे से बाहर निकल गया था। फिर इसके टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। इस विमान में 190 लोग सवार थे। दोनों पायलटों समेत कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे।

Reason for Kozhikode Plane Crash

दुर्घटना के लगभग साल भर बाद जारी रिपोर्ट कहती है, दुर्घटना का संभावित कारण पीएफ (पायलट फ्लाइंग) द्वारा एसओपी का पालन नहीं करना था। रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने अस्थिर दृष्टिकोण जारी रखा और विमान को उतारने वाले जोन से आधे रनवे पर उतारा। बावजूद इसके पायलट मानिटरिंग (पीएम) ने विमान को उड़ाने (गो अराउंड) को कहा था।

बता दें कि पिछले महीने नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोकसभा को बताया था कि हादसे में मारे गए लोगों के निकटतम रिश्तेदारों को अंतिम मुआवजा प्रस्ता आव भेजा गया है, लेकिन अबतक किसी ने स्वीकृति नहीं दी है। घायल 165 में से 73 यात्रियों ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिन्हें समग्र रूप से 60.35 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है।