इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
KP Gosavi Will Surrender: आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रिश्वत मांगने की परतें जल्द ही खुलने वाली हैं।  क्योंकि जिस प्रभाकर सेल ने शाहरूख के बेटे को छोड़ने के लिए समीर वानखेड़े पर करोड़ों की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। उसने ही बयानोंं में कहा था कि उस समय वानखेड़े के साथ केपी गोसावी भी शामिल था। लग रहे आरोपों के बीच फरार चल रहा वही गोसावी सामने आया है। केपी ने लगाए जा रहे तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह महाराष्टÑ की बजाए लखनऊ की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है।

बता दें कि केपी के सुरक्षाकर्मी  प्रभाकर ने कल ही हलफनामा देते हुए कहा था कि आर्यन को छोड़ने के लिए केपी गोसावी ने 25 करोड़ की घूस मांगी थी। जो कि समीर वानखेड़े को दी जानी थी। बता दें कि यह वही प्रभाकर सेल गोसवी के साथ ड्रग्स केस में मुख्य गवाह है। गोसवी के अनुसार वह समीर को नहीं जानता और वैसे भी वह पहले कभी भी एनसीबी की किसी छापेमारी का हिस्सा नहीं रहा है। वहीं समीर ने कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा है कि जांच प्रभावित करने के लिए मुझे फंसाया जा सकता है और मुझे डराया जा रहा है।

Mehbooba Mufti Controvercy: पाक की जीत पर कश्मीर में जश्न मनाने वालों के सपोर्ट में आईं महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान प्रेम फिर हुआ जग जाहिर

Connect With Us: Twitter Facebook