India News (इंडिया न्यूज़), Owaisi On Anand Mohan Released, बिहार: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन आज गुरुवार को तमाम विरोधों के बीच आज गुरुवार, 27 अप्रैल को सुबह जेल से रिहा हो गए हैं। जिसे लेकर काफी लोगों में रोष है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी रिहाई पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जेल नियमों में हुए बदलाव को लेकर ओवैसी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई से लोगों में गलत संदेश जा रहा है।

आनंद मोहन की रिहाई पर बोले ओवैसी

हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “IAS अफसर जी कृष्णैया की मॉब द्वारा हत्या कर दी गई थी और आज बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है उससे उनकी दोबारा हत्या की जा रही है। CM नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव यह भूल रहे हैं कि उस समय किसकी सरकार थी, क्या लालू यादव उस समय जी कृष्णैया की पत्नी से मिले थे? आखिर क्या वजह है कि एक आदमी को छोड़ने के लिए आप कानून में संशोधन कर रहे हैं?”

“नीतीश कुमार खुद को पीएम उम्मीदवार बता रहे…”

ओवैसी ने आगे कहा, “नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के नाम पर घुम रहे हैं और खुद को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं। आप 2024 में दलित समुदाय को बोलेंगे कि आपने एक दलित अफसर की हत्या करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया।”

Also Read: रिहाई के बाद भी कम नहीं हुईं आनंद मोहन की मुश्किलें, पटना HC में जेल नियमों में बदलाव के खिलाफ याचिका दायर