इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
आप सभी ने अक्सर ऐसे मामले सुने होंगे जिनमे चर्चा होती है कि किसी ने समलैंगिक शादी कर ली, तो किसी ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया। लेकिन इससे भी अनोखी एक शादी जो हाल ही में हुई है वह है अहमदाबाद में एक ऐसी लड़की की शादी है जो खुद के साथ ही शादी करने जा रही है।
गुजरात की 24 वर्षीय लड़की क्षमा बिंदू ने खुद से 11 जून को शादी करने का एलान किया था लेकिन उन्होंने निश्चित समय से पहले शादी कर ली। उन्होंने शादी बुधवार को की और अब वह हनीमून पर गोवा जाने की तैयारी कर रही है।
क्षमा ने बताया की वह अकेली अपने आप से शादी कर रही है उन्हें इस बात का डर था कोई उनके घर आकर कोई विवाद न कर दे। इसलिए उन्होंने 11 जून की बाजए 8 जून को ही शादी कर ली। इस मौके पर उनके साथ खास खास लोग ही मौजूद रहे।
शादी के दौरान सभी रस्मे हुई फिर चाहे वह हल्दी की रस्म हो या मेहँदी की। दुल्हन ने सात फेरे भी लिए लेकिन अकेले ही। क्षमा ने मांग खुद ही भरी। और लाल रंग की साडी पहनी हुई थी। एक ख़ास बात यह है कि इस शादी में कोई पंडित नहीं था लड़की ने टेप में मंतर चला कर फेरे लिए।
क्षमा ने बताया कि उसके माता पिता इस शादी से बेहद खुश है। उन्होंने क्षमा को आशीर्वाद भी दिया। अब वह हनीमून पर गोवा जाएगी। क्षमा की शादी के बारे में जानने के लिए लोग उत्साहित हो रहे हैं क्योंकि यह एक अनोखी शादी है।
Also Read: कभी सलवार-सूट में नजर आने वाली सपना चौधरी, अब हो चुकी हैं एकदम बोल्ड
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…