कांग्रेस का मुलाना पार्ट 2, कितने सफल होंगे उदयभान, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी

  • कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट बढ़ा सकते है कांग्रेस की परेशानी
  • ट्वीट कर कहा-थोड़ा डूब लूंगा, मगर मैं फिर तैर लूंगा, ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा

कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद मिलने का इंतजार कर रहे कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस हाईकमान ने न तो सीएलपी और ना ही प्रदेशाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।

पवन शर्मा, चंडीगढ़। लगभग 6 वर्षों से कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद मिलने का इंतजार कर रहे कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस हाईकमान ने न तो सीएलपी और ना ही प्रदेशाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।

वह सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और अपना दर्द बार-बार ट्विटर के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। शुक्रवार को भी कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करके कहा की थोड़ा डूब लूंगा, मगर मैं फिर तैर लूंगा, ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।

हरियाणा कांग्रेस में मुलाना पार्ट 2 के साथ ही यह तो लगभग तय हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके नवनियुक्त शागिर्द प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को विपक्षी दलों से ज्यादा अपनी ही पार्टी के नेताओं से जूझना होगा। उदयभान के अध्यक्ष बनते ही जो सुर चौतरफा निकल रहे हैं उसने इस बात पर मुहर भी लगा दी है।

कुलदीप बिश्नोई कर सकते हैं विरोध

हिसार की बात करें तो कुलदीप बिश्नोई विरोध को तैयार हैं माना ये भी जा रहा है कि वे किसी भी हद तक जा सकते हैं क्योंकि इस एपिसोड में जिस तरह से भजन लाल परिवार की किरकिरी हुई है वह पहले कभी 2005 में हुई थी, जब भजनलाल की बजाय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इस बार सोनिया, राहुल और प्रियंका से मिलकर कुलदीप बिश्नोई फूले नहीं समा रहे थे लेकिन एक झटके में उनकी हवा निकल गई।

पिछले 2 दिनों से कर रहे हैं सांकेतिक ट्वीट

निश्चित तौर पर वे यहां से बगावत के सुर को प्रबल करेंगे। पिछले 2 दिनों से उनके ट्वीट इस बात का खुला संदेश दे रहे हैं। दूसरी तरफ कुमारी शैलजा बेआबरू होकर प्रदेश अध्यक्ष पद से विदा हुई हैं। रणदीप सुरजेवाला, अहीरवाल के नेता कैप्टन अजय यादव, बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी सहित करीब एक दर्जन नेता उदयभान के मंच को मुश्किल ही साझा करेंगे।

इस बात का आभास इसी से लगाया जा सकता है कि नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्ष और एक प्रदेश अध्यक्ष अभी तक एक साथ मिले भी नहीं है। केवल उदय भान और जितेंद्र भारद्वाज को ही एक साथ देखा गया है।

बाकी तीन सुरेश गुप्ता को सुरजेवाला ग्रुप का माना जाता है, रामकिशन गुर्जर शैलजा ग्रुप से और श्रुति चौधरी किरण चौधरी की पुत्री है। जाहिर है कि ये तीन कार्यकारी अध्यक्ष मुश्किल ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ आएंगे।

मौलाना पार्ट 2 इसलिए कहा जा रहा है कि एक बार फिर हुड्डा को अपने हिसाब का प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। जैसे ही मुलाना प्रदेश अध्यक्ष पद से हटे तो न तो अशोक तंवर चल पाया और ना ही कुमारी शैलजा।

खास बात यह थी कि इन दोनों को ही प्रदेश अध्यक्ष आलाकमान ने बनाया था लेकिन इनकी एक नहीं चली। यहां तक की यह कार्यकारिणी का गठन तक नहीं कर सके और हुड्डा खेमे का इतना दबदबा रहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बिना कार्यक्रम लगातार करते रहे।

अब बड़े दिनों के बाद 1 मई को होने वाले फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में सीएलपी व प्रदेश अध्यक्ष एक साथ नजर आएंगे। लम्बे समय के बाद हुड्डा के साथ किसी प्रदेश अध्यक्ष की फोटो पोस्टर में नजर आई है वरना मुलाना के बाद यह सब सपना ही हो गया था। यहां तक की दिग्गज नेता कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा प्रभारी रहते हुए समझौतों के काफी प्रयास किए लेकिन खेमे बंदी ऐसी बढ़ती गई कि कई बड़े नेता तो पार्टी से विदा हो गए।

चुनाव को अभी ढाई साल से ज्यादा का समय बाकी

हालांकि चुनाव को अभी ढाई साल से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन बीजेपी मन ही मन खुश हो रही है कि हरियाणा में एक बार फिर जाट गैर जाट का मुद्दा बलवती होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है दो गैर जाट वह भी दलित। दोनो प्रदेश अध्यक्षों को बड़ी बेआबरू से पद छोड़ना पड़ा।

लोगों का कहना है कि सोनीपत से उनकी व रोहतक से उनके बेटे दीपेंद्र हूडा की करारी हार को अभी ज्यादा समय नही हुआ है। लोगो की माने तो सोनीपत व रोहतक में ही कुछ सीटों पर प्रभाव रखते हैं। हूडा गुट के उदयभान को ये ताज जरूर मिला है मगर वो उसको कैसे संभालेंगे ये आने वाला समय ही बताएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका तो नमाजियों ने किया हंगामा, पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी

ये भी पढ़ें : 12 से 17 साल तक के किशोरों को लगेगी कोवोवैक्स, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ें : पंजाब में 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारियां शुरू, जगह की तलाश में जुटे सिविल सर्जन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naresh Kumar

Share
Published by
Naresh Kumar

Recent Posts

पाकिस्तान ने एक बार फिर दिखाई अपनी औकात, भारत को उकसाने के लिए PCB ने रची नई चाल, BCCI देखा करारा जवाब!

आईसीसी ने अभी तक अंतिम आयोजन स्थल के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन…

6 mins ago

UPPCS परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, 22 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगा एग्जाम

India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC Exam News Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा शुक्रवार…

8 mins ago

मंडावली में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 135 क्वार्टर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Drug Traffickers: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में अवैध शराब के…

15 mins ago

मधुबनी में जेल कर्मी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज), Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर सनसनीखेज मामला सामने…

20 mins ago

सोने चांदी के 108 रथ रोड पर निकले, लाखों की भीड़ उमड़ी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर में शुक्रवार को सिद्ध चक्र महामंडल विधान…

24 mins ago