कांग्रेस का मुलाना पार्ट 2, कितने सफल होंगे उदयभान, बढ़ सकती है कांग्रेस की परेशानी

  • कुलदीप बिश्नोई के ट्वीट बढ़ा सकते है कांग्रेस की परेशानी
  • ट्वीट कर कहा-थोड़ा डूब लूंगा, मगर मैं फिर तैर लूंगा, ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा

कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद मिलने का इंतजार कर रहे कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस हाईकमान ने न तो सीएलपी और ना ही प्रदेशाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।

पवन शर्मा, चंडीगढ़। लगभग 6 वर्षों से कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद मिलने का इंतजार कर रहे कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस हाईकमान ने न तो सीएलपी और ना ही प्रदेशाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी उदय भान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई बेहद मायूस नजर आ रहे हैं।

वह सार्वजनिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और अपना दर्द बार-बार ट्विटर के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। शुक्रवार को भी कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करके कहा की थोड़ा डूब लूंगा, मगर मैं फिर तैर लूंगा, ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।

हरियाणा कांग्रेस में मुलाना पार्ट 2 के साथ ही यह तो लगभग तय हो गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके नवनियुक्त शागिर्द प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को विपक्षी दलों से ज्यादा अपनी ही पार्टी के नेताओं से जूझना होगा। उदयभान के अध्यक्ष बनते ही जो सुर चौतरफा निकल रहे हैं उसने इस बात पर मुहर भी लगा दी है।

कुलदीप बिश्नोई कर सकते हैं विरोध

हिसार की बात करें तो कुलदीप बिश्नोई विरोध को तैयार हैं माना ये भी जा रहा है कि वे किसी भी हद तक जा सकते हैं क्योंकि इस एपिसोड में जिस तरह से भजन लाल परिवार की किरकिरी हुई है वह पहले कभी 2005 में हुई थी, जब भजनलाल की बजाय भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इस बार सोनिया, राहुल और प्रियंका से मिलकर कुलदीप बिश्नोई फूले नहीं समा रहे थे लेकिन एक झटके में उनकी हवा निकल गई।

पिछले 2 दिनों से कर रहे हैं सांकेतिक ट्वीट

निश्चित तौर पर वे यहां से बगावत के सुर को प्रबल करेंगे। पिछले 2 दिनों से उनके ट्वीट इस बात का खुला संदेश दे रहे हैं। दूसरी तरफ कुमारी शैलजा बेआबरू होकर प्रदेश अध्यक्ष पद से विदा हुई हैं। रणदीप सुरजेवाला, अहीरवाल के नेता कैप्टन अजय यादव, बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी सहित करीब एक दर्जन नेता उदयभान के मंच को मुश्किल ही साझा करेंगे।

इस बात का आभास इसी से लगाया जा सकता है कि नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्ष और एक प्रदेश अध्यक्ष अभी तक एक साथ मिले भी नहीं है। केवल उदय भान और जितेंद्र भारद्वाज को ही एक साथ देखा गया है।

बाकी तीन सुरेश गुप्ता को सुरजेवाला ग्रुप का माना जाता है, रामकिशन गुर्जर शैलजा ग्रुप से और श्रुति चौधरी किरण चौधरी की पुत्री है। जाहिर है कि ये तीन कार्यकारी अध्यक्ष मुश्किल ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के साथ आएंगे।

मौलाना पार्ट 2 इसलिए कहा जा रहा है कि एक बार फिर हुड्डा को अपने हिसाब का प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। जैसे ही मुलाना प्रदेश अध्यक्ष पद से हटे तो न तो अशोक तंवर चल पाया और ना ही कुमारी शैलजा।

खास बात यह थी कि इन दोनों को ही प्रदेश अध्यक्ष आलाकमान ने बनाया था लेकिन इनकी एक नहीं चली। यहां तक की यह कार्यकारिणी का गठन तक नहीं कर सके और हुड्डा खेमे का इतना दबदबा रहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के बिना कार्यक्रम लगातार करते रहे।

अब बड़े दिनों के बाद 1 मई को होने वाले फरीदाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में सीएलपी व प्रदेश अध्यक्ष एक साथ नजर आएंगे। लम्बे समय के बाद हुड्डा के साथ किसी प्रदेश अध्यक्ष की फोटो पोस्टर में नजर आई है वरना मुलाना के बाद यह सब सपना ही हो गया था। यहां तक की दिग्गज नेता कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा प्रभारी रहते हुए समझौतों के काफी प्रयास किए लेकिन खेमे बंदी ऐसी बढ़ती गई कि कई बड़े नेता तो पार्टी से विदा हो गए।

चुनाव को अभी ढाई साल से ज्यादा का समय बाकी

हालांकि चुनाव को अभी ढाई साल से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन बीजेपी मन ही मन खुश हो रही है कि हरियाणा में एक बार फिर जाट गैर जाट का मुद्दा बलवती होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है दो गैर जाट वह भी दलित। दोनो प्रदेश अध्यक्षों को बड़ी बेआबरू से पद छोड़ना पड़ा।

लोगों का कहना है कि सोनीपत से उनकी व रोहतक से उनके बेटे दीपेंद्र हूडा की करारी हार को अभी ज्यादा समय नही हुआ है। लोगो की माने तो सोनीपत व रोहतक में ही कुछ सीटों पर प्रभाव रखते हैं। हूडा गुट के उदयभान को ये ताज जरूर मिला है मगर वो उसको कैसे संभालेंगे ये आने वाला समय ही बताएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका तो नमाजियों ने किया हंगामा, पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी

ये भी पढ़ें : 12 से 17 साल तक के किशोरों को लगेगी कोवोवैक्स, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने दी हरी झंडी

ये भी पढ़ें : पंजाब में 117 विधानसभा क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारियां शुरू, जगह की तलाश में जुटे सिविल सर्जन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Naresh Kumar

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

6 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

6 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

6 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

7 hours ago