इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:

Kulgam Encounter कश्मीर घाटी में आज फिर कुछ दहशतगर्दों के मौजूद होने की सूचना मिली है। इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने कुलगाम के ओके गांव की घेराबंदी करते हुए मोर्चा संभाल लिया था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकियों को पूरी तरह से घेर लिया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।

स्थानीय पुलिस को मिला था इनपुट Kulgam Encounter

Kulgam Encounter जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के इलाके में हल्की बर्फबारी हो रही थी। उसी समय हमें सूचना मिली कि कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की चहलकदमी देखी गई है। हालांकि यह आतंकी कौन हैं और किस संगठन से जुड़े हैं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जब हमारे सुरक्षाबल गांव में पहुंचे और आतंकियों की तलाश के  लिए सर्च अभियान चलाया तो आतंकियों ने हमारे जवानों पर गोली दाग दी। हालांकि जवाबी कार्रवाई से पहले हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा था। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिली है कि एक घर में दो आतंकी छिपे हुए हैं।

Kulgam Encounter

Read More: Shopian Encounter नौगाम में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़,दो आतंकी ढेर

Connect With Us : Twitter Facebook