खटास के बीच पीछे से बार-बार किससे मिल रहीं कुमारी सैलजा, चुनावी माहौल में सामने आई तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Meets Mallikarjun Kharge, कनिका कटियार, दिल्ली: मंगलवार को कांग्रेस सांसद और हरियाणा की बड़ी नेता कुमारी सैलजा का जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खरगे से उनके आवास पर की मुलाकात। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कुमारी सैलजा को केक खिला कर जन्मदिन की दी बधाई लेकिन इस तस्वीर के पिछले कई सियासी मायने भी देखने को मिल रहे है।कुमारी सैलजा ने फोटो सार्वजनिक कर ख़ुद एक मेसेज पॉलिटिक्स करने की कोशिश की।
कुमारी सैलजा और हुड्डा की नाराजगी के बीच चर्चाओं के बीच सैलजा ने एक हफ़्ते के भीतर खरगे से दो बार मुलाकात की है.पहली मुलाकात में सैलजा ने अपनी नाराजगी को खरगे के सामने रखी थी जिसके बाद सैलजा के 26 सितंबर की खबरें बाहर आयी थी और ख़ुद सैलजा ने प्रचार करने का बयान भी दिया था।
26 सितंबर से सैलजा चुनाव प्रचार में हरियाणा में नजर आएंगी. 26 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हरियाणा में चुनावी सभाओं की शुरुआत करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी की की पहली रैली सैलजा ख़ेमे के उम्मीदवार के लिए आयोजित की गई है।
जन्मदिन के मौके पर भी सैलजा की हुड्डा से नाराजगी जाहिर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया X पर सैलजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. हुड्डा के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने भी कुमारी सैलजा को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी थी जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट रहा. गौर करने वाली बात यह है कि कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर हुड्डा की बधाई का जवाब नहीं दिया जबकि उन्होंने तमाम छोटे बड़े नेताओं की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया. इस पूरे मामले को बेशक कांग्रेस आलाकमान द्वारा कहने और दखल देने के बाद सुलझाने की कोशिश और मैसेज देनें की कोशिश की गई हो लेकिन सैलजा और हुड्डा के बीच का अंतर्कलह अभी तक सुलझा नहीं हैं।
Kumari Selja Meets Mallikarjun Kharge
सेलजा के क़रीबियो का यही मानना है कि सैलजा हुड्डा को लेकर अपनी लड़ाई में इतनी जल्दी हार नहीं मानेगी और अंत तक लड़ेगी.कांग्रेस आलाकमान भी इस बात को बेहतर जानता है कि सैलजा को इस बार शांत करना आसान नहीं है इसलिए पूरी तरह से कुमारी सैलजा को कॉन्फिडेंस में ले कर उनकी नाराज़गी को साधने की कोशिश की जारी है, कांग्रेस पार्टी इस बात को जानती है कि इस विवाद से तोड़ा बहुत नुकसान पार्टी को हो चुका है लेकिन अंतिम समय तक डैमेज कंट्रोल करने की पूरी कोशिश कांग्रेस पार्टी करती नजर आ रही है।