India News(इंडिया न्यूज़), Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच चल रहे विवाद में उद्धव ठाकरे गुट ने अपना पक्ष चुन लिया है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए कहा है, ‘हमारा डीएनए एक ही है।’

संजय राउत ने कुणाल कामरा के एक्स-पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “वह अपुन जैसा है। वह भी नहीं झुकेगा!! जय महाराष्ट्र!”

हरियाणा सरकार के कड़े रुख का अवैध खनन पर असर, पानीपत प्रशासन का दावा – फिलहाल जिला में यमुना नदी सहित किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन होना नहीं पाया गया

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़

दरअसल, रविवार (23 मार्च) को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी शो का एक हिस्सा जारी किया था। इस शो में कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया था, जिससे शिवसैनिक भड़क गए थे। हंगामा इतना बढ़ गया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ कर दी, जिसमें कुणाल कामरा का शो चल रहा था।

इसके बाद खुद एकनाथ शिंदे ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मजाक तो समझ में आता है, लेकिन हर मजाक की एक सीमा होती है।

कुणाल कामरा के वीडियो पर जमकर विवाद

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा की टिप्पणी का मुद्दा मंगलवार को संसद में भी उठा। शिवसेना सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने कामरा का नाम लिए बिना इस मुद्दे को उठाया और ऐसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

1008 कुंडीय महायज्ञ के दौरान ब्राह्मण पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी भी जल्द होंगे सलाखों के पीछे