India News (इंडिया न्यूज),kunal kamra:हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राजनीतिक चुटकुले सुनाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में वो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में अपमानजनक बातें कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जिसमें वीडियो शूट किया गया था। इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद उन्होंने कुणाल कामरा को संदेश देते हुए कहा कि अभी तक ये सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी मुंबई में रहोगे तो शिवसेना के अंदाज में तुम्हें अच्छा सबक मिलेगा।
स्टूडियो में तोड़फोड़
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में शो किया था। इस शो के बाद नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस स्टूडियो पर फूट पड़ा और उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। उन्होंने स्टूडियो की कुर्सियां और लाइटें तोड़ दीं। अब स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है।
‘अभी तक तो ये ट्रेलर है’
शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के वीडियो को लेकर कहा, यह कोई कानून हाथ में लेने की बात नहीं है, यह पूरी तरह से आपके स्वाभिमान की बात है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है… जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता वाले व्यक्ति को निशाना बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कुणाल कामरा को संदेश देते हुए कहा, “अभी तक तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना स्टाइल में अच्छा सबक मिलेगा।”
ये एक पेड साजिश है-राहुल कनाल
राहुल कनाल ने आगे कहा, मैं शिवसेना परिवार से आता हूं, एकनाथ शिंदे हमारे बुजुर्ग हैं। ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को भविष्य में भी ऐसे ही सबक मिलेंगे। स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा, हमने शिकायत भी की, हमने स्टूडियो मालिक को भी बुलाया। इस जगह पर पहले से ही 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कुणाल कामरा को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वो बस कामरा को ये संदेश देना चाहेंगे कि आज आपने जो भी किया है, आपको इसका सबक जरूर मिलेगा, लेकिन जिन लोगों ने आपसे ये करवाया, ये एक पेड साजिश है, इसका भी खुलासा मुंबई पुलिस करेगी।
“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल