India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kamra: मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को दूसरा समन भेजकर 31 मार्च को जांच के लिए पेश होने को कहा है। खार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल कामरा उनके संपर्क में हैं। कुणाल कामरा अपने वकील के जरिए लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। कुणाल कामरा विवाद में स्टैंडअप कॉमेडियन द्वारा मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगे जाने को अधिकारियों ने खारिज कर दिया। कामरा के वकील ने व्यक्तिगत रूप से खार पुलिस स्टेशन में अपील और जवाब पेश किया। हालांकि पुलिस ने कामरा के अनुरोध को ठुकरा दिया।
पुलिस ने भेजा दूसरा समन
जिसके बाद खार पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 35 के तहत कुणाल कामरा को दूसरा समन जारी किया है। इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने स्टैंडअप कलाकार को समन भेजकर मंगलवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा था। एमआईडीसी पुलिस ने कामरा के खिलाफ स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी इससे पहले, कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो साझा कर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के द हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने का मजाक उड़ाया था, जहां उन्होंने पहले परफॉर्म किया था।
जब सदन के बाहर मिले 3 धुर विरोधी नेता, फिर हुआ कुछ ऐसा, ठहाके मारकर हंसने लगे सब