India News (इंडिया न्यूज), Kunal Kamra News: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को खार इलाके के एक होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। यह वही जगह थी, जहां कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। विवाद की जड़ कामरा का वह वीडियो बन गया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। वीडियो में ‘देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिससे शिवसैनिक भड़क गए। कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की। उन्होंने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में जाकर हंगामा करने लगे।
शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी धमकी
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा को सीधे तौर पर धमकी दी। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में तुम्हारा पीछा करेंगे। तुम्हें भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।’ म्हास्के ने यह भी आरोप लगाया कि कामरा उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे की आलोचना करने के गंभीर परिणाम होंगे।
संजय राउत ने कामरा का किया समर्थन
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने इस मामले में कामरा का समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “कुणाल का कमाल।” राउत ने कहा, “कामरा एक मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर पैरोडी बनाई, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की।”शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वे कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे। दूसरी ओर, इस वीडियो को शेयर करने पर शिवसेना नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा गया।