India News (इंडिया न्यूज), Kundarki Bypoll Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जहां 9 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 7 सीटों पर बाजी मार अपना लोहा मनवाया है। वहीं अखिलेश के नेतृत्व में सपा सिर्फ 2 सीट ही जीत सकी। इस बीच उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमल खिल गया। जहां एक हिंदू उम्मीदवार 11 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भारी पड़ गया। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी मोहम्मद रिजवान को लगभग 1 लाख 44 हजार मतों से हरा दिया हैं। दरअसल, कद्दावर नेता शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके बेटे जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली की थी। वहीं इस सीट पर हार सपा पचा नहीं पा रही है।
बता दें कि, चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को कुल 170371 वोट मिले हैं। वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान 25580 वोट मिले हैं। जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू को 14201 वोट मिलें हैं। बता दें कि, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान ने यह सीट एक लाख 25 हजार वोटों से जीती थी, लेकिन इस बार सपा जीत से काफी दूर रही है। पिछले चुनाव में भाजपा ने सपा के खिलाफ कमल कुमार को मैदान में उतारा था। कमल कुमार ने जियाउर्रहमान को कड़ी टक्कर दी थी। उन्हें 82 हजार 467 वोट मिले थे, जबकि मोहम्मद रिजवान बहुजन समाज पार्टी से थे, लेकिन इस बार वे सपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं।
वहीं जीत के बाद रामवीर सिंह ने अपने एक्स पर लिखा कि यह जीत क्षेत्र की जनता को समर्पित है, जो गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करती है। यह उन सभी मेहनतकश किसानों, पिछड़े वर्गों, और एग्रो समुदाय के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने इस संघर्ष में हमारा साथ दिया। यह जीत आपकी है, आपकी आवाज़ और आपके विश्वास की जीत है। हम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।
बता दें कि, बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह, सपा उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चांद बाबू के अलावा AIMIM के मोहम्मद वारिश, बसपा के रफतउल्ला, निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान हुसैन, निर्दलीय प्रत्याशी रिजवान अली, निर्दलीय प्रत्याशी शौकीन, निर्दलीय मोहम्मद उवैश, निर्दलीय मसरूर, निर्दलीय मोहम्मद उबैश और सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के सजायब भी चुनावी मैदान में उतरे थे। गौरतलब है कि, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर 62 प्रतिशत मुस्लिम हैं, लेकिन ये सभी अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं। कुंदरकी सीट पर मुस्लिम वोटों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। कुंदरकी में करीब 40 हजार तुर्क मुस्लिम हैं, जबकि 1 लाख 10 हजार मुस्लिम अन्य जातियों से ताल्लुक रखते हैं। वहीं मुस्लिम राजपूत वोटर करीब 45 हजार हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Jama masjid Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में…
Vrishketu son of Karna: पांडवों ने वृशकेतु को इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ सौंप दिया।
एक कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वह…
India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ…