इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Kundli Border Update कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में निहंग विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा। गत दिनों पंजाब के युवक की हत्या की जिम्मेदारी लेने और उसके बाद निहंगों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ फोटो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब गुरुवार को फिर एक पोल्ट्री फार्म कारिंदे के साथ निहंग ने मारपीट कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
निहंग को मुर्गा न देने पर हुआ था विवाद (Kundli Border Update)
बिहार निवासी मनोज ने बताया कि वह गांव सिंघु स्थित सिंह पोल्ट्री फार्म से मुर्गे लेकर एक दुकानदार के पास जा रहा था। एक निहंग ने उसे कुंडली बॉर्डर पर रोककर उसे मुर्गा देने को कहा। जिस पर उसने मना कर दिया। निहंग से उसने मात्र यह कहा कि मुर्गा पोल्ट्री फार्म या दुकानदार से ले आना। इस पर आरोपी निहंग ने उस पर डंडे से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है।
Read More : kisan Death At Kundli Border पंजाब के किसान की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook