India News (इंडिया न्यूज), Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियो ने घुसपैठ करने की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज (गुरुवार) मच्छल सेक्टर में आतंकियों ने सेंध लगाने की कोशिश की। जिसके दौरान सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन के शुरुआत में 2 आतंकि ढ़ेर हुए थें। जिसके बाद 6 घंटे के लंबे ऑपरेशन में 3 और आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है।
- जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया
- अभी भी अभियान जारी है
पुलिस ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि ‘कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है। जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभी भई ऑपरेशन चल रहा है।’ इसके अलावा सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि ‘भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 26 अक्टूबर को चलाए गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है, अभी भी अभियान जारी है।’
इस महीनें में दूसरी मुठभेंड़
बता दें कि इससे पहले बीते 10 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस ने इस मामले की जानकारी को साक्षा करते हुए बताया था कि सुरक्षाबलों द्वारा शोपियां के अलीशपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरु हुआ। जिसके दौरान सेना और आतंकियों में मुठभेड़ हुई है।
Also Read:
- Mamata Banerjee: NCERT में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ मामले पर भड़कीं ममता बनर्जी, पूछा सवाल
- Golden Temple Model: स्वर्ण मंदिर मॉडल के ई-नीलामी पर विवाद, भड़का अकाली दल
- Israel-Hamas War: दिल्ली का यह फैसला बना इजराइल-हमास जंग की वजह, बाइडेन का बड़ा दावा