India News (इंडिया न्यूज),Kuwait: कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पहली बार हिंदी में रेडियो का प्रसारण शुरू हुआ है। जिसके बारे में वहां मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय दूतावास ने प्रत्येक रविवार को कुवैत रेडियो पर एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर एक हिंदी कार्यक्रम शुरू करने के लिए कुवैती संचार मंत्रालय की सराहना करते हुए कहा है कि, कुवैत की तरफ से उठाया गया यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाएगा।

ये भी पढ़े:- Karnataka: कर्नाटक में शख्स ने अपनी पत्नी के सामने महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव; जानें पूरा मामला- indianews

भारतीय दूसावास ने किया पोस्ट

इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, कुवैत में पहली बार हिंदी रेडियो प्रसारण की शुरुआत! भारतीय दूतावास 21 अप्रैल 2024 से प्रत्येक रविवार (साढ़े आठ से नौ बजे) कुवैत रेडियो पर एफएम 93.3 और एएम 96.3 पर एक हिंदी कार्यक्रम शुरू करने के लिए कुवैती संचार मंत्रालय की सराहना करता है। यह कदम भारत-कुवैत के रिश्तो को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़े:- India France Relations: फ्रांस दौरे पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

कुवैत में 10 लाख भारतीय

मिली जानकारी के अनुसार, कुवैत में लगभग दस लाख भारतीय रहते हैं। इस लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। इसके साथ ही कुवैत में भारतीयों को पसंदीदा समुदाय माना जाता है। यहां इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ, प्रबंधन सलाहकार, आर्किटेक्ट, तकनीशियन और नर्स जैसे पेशेवर के अलावा खुदरा व्यापारी और व्यवसायी भी रहते हैं।