बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च उठाया जाता है ऐसी ही एक योजना लाडली लक्ष्मी योजना है जो बच्चियों के जन्म से लेकर शिक्षा का पूरा खर्च उठाती है यह स्कीम मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीम है इस योजना को मध्य प्रदेश में सरकार ने 2007 में शुरू किया था लेकिन अभी इसमें संशोधन करके लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 कर दिया गया है।
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पांच सालों तक सरकार 6-6 हजार रुपये करके लाडली योजना निधि में जमा करती है इसके बाद जब बेटी कक्षा 6 में पहुंचती ह, तो उसे आर्थिक सहायता के तौर पर 2 हजार रुपये दिया जाता है वहीं अगर कक्षा 9 में बच्ची एडमिशन लेती है तो सरकार 4000 रुपये की राशि देती है जब बेटी 11 में प्रवेश लेती है तो 6000 रुपये और 12वीं में प्रवेश पर भी 6000 रुपये की राशि दी जाती है।
ग्रेजुएशन में प्रवेश करने पर 25000 की राशि
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ग्रेजुएशन में प्रवेश और अन्य किसी भी दो साल के कोर्स में एंट्री पर मध्य प्रदेश सरकार बेटियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है वहीं अगर वह आगे एडमिशन नहीं कराती हैृ तो सरकार की ओर से यह राशि नहीं दी जाएगी।
1 लाख रुपये का आखिरी भुगतान
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत 21 साल की आयु पूरी होने के बाद शादी के लिए सरकार 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान करती है यह अनिवार्य है कि बच्ची का एडमिशन 12वीं में हुआ हो और उसने 12वीं की परीक्षा दी हो।
कौन-कौन ले सकता है लाभ
1 जनवरी 2006 के बाद पैदा हुई कोई भी बच्ची इस योजना के तहत पात्र है केवल मध्य प्रदेश के निवासियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा साथ ही शर्त है कि बच्ची के माता-पिता टैक्स नहीं भरते हों।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
– आपको सबसे पहले पर लाडली लक्ष्मी योजना के लिंक पर जाना होगा।
– इसके बाद लाडली लक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
– अब तीन ऑप्शन में से जनसामान्य विकल्प का चयन करें।
– पूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
– अब आपको आवेदन फॉर्म भरकर पूछे गए सभी जानकारी को देना होगा।
– इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।