India News(इंडिया न्यूज), ‘Lady Don’ Arrested in Delhi: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी ने आज कहा कि 22 वर्षीय ‘लेडी डॉन’, जो दीपक अग्रोला और करमवीर काला गिरोह की सदस्य भी है, को राष्ट्रीय राजधानी के फतेहपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के निवासी कैली तंवर के रूप में हुई और उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम भी था।
पुलिस के अनुसार, कैली तंवर नाम के व्यक्ति के बारे में विशेष सूचना प्राप्त हुई थी, जो लोनी थाने में एक हत्या के मामले में वांछित था और गांव मांडी के इलाके में रहता था, वह दिल्ली के फतेहपुर में बस स्टैंड के पास आने वाला था। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) अमित कौशिक ने कहा, “उपरोक्त जानकारी के आधार पर उसे सोमवार को फतेहपुर इलाके से पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया।”
पूछताछ के दौरान, उसने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया और बाद में उसे सीआरपीसी की धारा 41.1 (बीए) के तहत कलंदरा में गिरफ्तार कर लिया गया। और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अधिकारी ने कहा कि लोनी में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या हुई।
अधिकारी ने कहा, “इस हत्या का आरोपी दीपक अग्रोला और करमवीर काला गिरोह का है। यूपी पुलिस ने कैली की गिरफ्तारी पर 25,000/- का इनाम घोषित किया था।” डीसीपी ने कहा, “इससे पहले 3 मई को, मोहम्मद फैजान उर्फ नन्हे, जो इसी मामले में वांछित था, को भी स्पेशल सेल की टीम ने संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था।”
असल में इंग्लैंड की रहने वाली फटोर को 31 साल की उम्र में ड्रग स्मगलिंग…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…