इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Lakhimpur Kheri Violence New Update: तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence New Update) में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले की जांच कर रही एसआइटी ने संदिग्धों की धरपकड़ करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। एसआइटी ने मंगलवार को घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले लोगों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। इस हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौतों का मामला भले अभी सुलझा नहीं है, इस मामले में एसआइटी की जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है। मामले में किसानों की ओर से दर्ज पहले मुकदमे की तेजी से जांच शुरू हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र मोनू समेत कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बीते दो दिन से मामले में दर्ज दूसरे मुकदमे में जो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत से संबंधित मामले की जांच तेज हो गई है।
Singhu border lynching case सिंघु बॉर्डर पर डटे रहेंगे निहंग
मंगलवार को एसआइटी ने सोशल मीडिया पर तिकुनिया में बीती तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान के छह फोटो जारी किए हैं। फोटो जारी करते हुए एसआइटी ने कहा है कि इन फोटो में वो संदिग्ध हैं, जो घटना में शामिल थे। फोटो के साथ एसआइटी ने आम जनता से अपील की है कि वो फोटो देखकर संदिग्धों की पहचान करके उनका नाम, पता बताएं। ऐसा करने वालों की न सिर्फ पहचान गुप्त रखी जाएगी, बल्कि उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।
संदिग्धों की सूचना देने के लिए एसआइटी के अध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9454400454, वरिष्ठ सदस्य एसआइटी का मोबाइल नंबर 9454400394, खीरी एएसपी और एसआइटी के सदस्य का मोबाइल नंबर 9454401072, सीओ व एसआइटी के सदस्य का मोबाइल नंबर 9454401486 व विवेचनाधिकारी एसआइटी का मोबाइल नंबर 9450782977 भी जारी कर दिए गए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: पॉल्यूशन के कारण बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD)…
Israel Hamas War: तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में हुई बैठक में शिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान…
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम,…
Uttar Pradesh Viral News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बारातियों ने खाने की व्यवस्था को…