Lakhimpur Violence Case Accused Ashish Presented 13 videos
लखीमपुर हिंसा के वक्त दंगल में होने की बात नहीं कर सका साबित
इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी :
Lakhimpur Violence Case : लखीमपुर हिंसा कांड के मुख्यारोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी टीम ने करीब 12 घंटे पूछताछ की। आशीष ने घटनास्थल पर मौजूद न होने का दावा किया। इस दौरान आशीष ने टीम के सामने दंगल कार्यक्रम के 13 वीडियो भी पेश किए। लेकिन आशीष सिद्ध नहीं कर पाया कि घटना के वक्त वह दंगल में मौजूद था।
Read More : Ab Hamara Hero Kya Karega राव और कृति की अगली फिल्म
Lakhimpur Violence Case : पूछताछ में भी कई सवालों में आशीष उलझे दिखे
आशीष SIT टीम के कई सवालों में उलझते हुए दिखाई दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे-जैसे पूछताछ का वक्त बढ़ रहा था, उसकी सांसें अटक रही थीं। उसके चेहरे पर गिरफ्तारी का डर साफ नजर आ रहा था। शाम 5 बजे के करीब गिरफ्तारी की तैयारी होते देख चेहरे की रंगत उड़ गई। वहीं आशीष एक वीडियो में दूसरे कपड़े में नजर आने पर यह नहीं बता पाए कि कपड़े कब और क्यों बदले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दंगल से करीब दो घंटे आशीष गायब रहा, जिसका अभी तक वो हिसाब ही नहीं दे सके।
वीडियो की जांच करेगी फॉरेंसिक टीम
आशीष ने अपने पक्ष में पेश किए गए करीब 13 वीडियो की रिकॉर्डिंग की टाइमिंग से लेकर उनकी वास्तविकता की जांच के लिए एसआईटी टीम फॉरेंसिक जांच कराने की बात कह रही है।