Lakhimpur Violence Did BJP demand Ajay Mishra’s resignation?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Lakhimpur Violence : लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र सभी के निशाने पर हैं। विपक्ष लगातार मिश्र और भाजपा से सवाल पूछ रहा है कि आखिर किसानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मिश्र अपने पक्ष में तरह-तरह के बयान देते आए हैं। पर लगता है कि भाजपा हाईकमान इस मामले को इतने हल्के में नहीं लेगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा नहीं चाहेगी कि उसे किसी तरह के बवाल का सामना करना पड़े।
Also Read : Lakhimpur Violence : राहुल को यूपी जाने से रोकने पर भड़के राजनीतिक दल
केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री का पद संभाल रहे अजय मिश्र टेनी बुधवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। बताया गया है कि शाह ने टेनी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर तलब किया है। दरअसल, अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर आरोप है कि उनके काफिले ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़वा दी।
Also Read : Lakhimpur Violence : राहुल, प्रियंका लखीमपुर पीड़ितों से मिलेंगे
इससे पहले बुधवार की सुबह गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लखीमपुर खीरी कांड के बाद पार्टी नेतृत्व ने तलब किया है तो उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे तलब नहीं किया है। मुझे दिल्ली में निजी काम है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा कार में नहीं था। कार पर हमला करने के बाद, चालक घायल हो गया, कार अपना संतुलन खो बैठी और वहां मौजूद कुछ लोगों के ऊपर दौड़ गई। मैंने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि किसानों और विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि वे जब घटनास्थल पर थे ही नहीं तो वे इस्तीफा क्यों दें। वे इस्तीफा नहीं देंगे।
(Lakhimpur Violence)
Also Read : Rahul Gandhi : यूपी सरकार कर रही किसानों पर हमला
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…