गत तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक घटना के बाद पूरे देश में राजनीतिक उबाल देखने को मिला। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष भाजपा और यूपी सरकार पर सवाल उठाने लगा था। इसी दौरान शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथी लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मिले। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू ने 3 अक्टूबर की हिंसा में मारे गए दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के लखीमपुर आवास पर शुक्रवार को मौन धारण कर लिया था।