होम / Lakhimpur Violence : 6 अक्टूबर तक तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

Lakhimpur Violence : 6 अक्टूबर तक तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

India News Editor • LAST UPDATED : October 4, 2021, 9:27 am IST

Lakhimpur Violence : Security forces will be deployed till 6 October

इंडिया न्यूज, लखीमपुर:
रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों की मौत के बाद न केवल लखीमपुर बल्कि पूरे प्रदेश में तनाव है। इस घटना के बाद किसानों का घुस्सा बढ़ा हुआ है। हालांकि सोमवार को किसान संगठनों और प्रशासन के बीच हुई बातचीत में सरकार की तरफ से यह ऐलान किया गया कि मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही घायलों को 10-10 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।

Also Read : Lakhimpur Violence : प्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Lakhimpur Violence : किसी तरह की चूक नहीं करना चाहता केंद्र

हालांकि प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद और मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद किसान संगठनों के तेवर थोड़े नरम पड़े हैं। फिर भी केंद्र किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहता। जिससे स्थिति बिगड़ जाए। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि 6 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती रहेगी।

Also Read : Preparation Of NCB Raid शाहरुख खान के घर मन्नत पर एनसीबी रेड की तैयारी  

Lakhimpur Violence : प्रदेश सरकार की मांग पर लिया फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन के बाद गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 अक्टूबर तक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की चार कंपनियां लखीमपुर खीरी में तैनात रहेंगी। इनमें से दो रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां होंगी और बाकी दो सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.