India News, (इंडिया न्यूज), Lal Krishna Advani Bharat Ratna: 1990 के दशक की शुरुआत में अयोध्या के राम मंदिर के लिए अपनी रथ यात्रा से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए खुद पीएम मोदी ने खुशी जताई है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपनी और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की फोटो भी शेयर की है। साथ ही उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा कि ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: बीमा पॉलिसियों के क्लेम के लालच ने परिवार को…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बहुत ही अजीब मामला…
How To Control a Paralysis Attack: लकवे के अटैक को तुरंत काबू में ले लेगा…
अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों की कस्टडी पाना और…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण पटना जिले के…
India News, (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी…