India News (इंडिया न्यूज), Lal Krishna Advani: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आडवाणी जी को मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया है। आडवाणी जी की देखभाल डॉ. विनीत सूरी कर रहे हैं। अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि आडवाणी जी की हालत स्थिर है।
लाल कृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तवीयत
बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी को 27 जून की दोपहर को छुट्टी दे दी गई थी। भाजपा के इस दिग्गज नेता को गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल से छुट्टी मिली। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक आडवाणी जी को 26 जून की रात करीब 10:30 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका यूरोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा था। सूत्रों ने बताया, “डॉ. अमलेश सेठ की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था और वे निगरानी में थे।
बारिश के मौसम में भीगे बालों से बदबू भगाने के लिए करें ये घरेलू उपाय