India News (इंडिया न्यूज),  Lal Krishna Advani: राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारी तेजी से की जा रही है। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गजों को न्योता भेजा गया है। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी अपना बयान दिया है।

हर नागरिक का प्रतिनिधित्‍व करेंगे

राम मंदिर आंदोलन के नेता आडवाणी ने कहा कि ”नियति ने पहले ही तय कर लिया था कि अयोध्‍या में श्रीराम का मंदिर अवश्‍य बनेगा।” साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के हर नागरिक का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। मेरी प्रार्थना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को श्रीराम के गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित करे। उन्होंने मासिक पत्रिका ‘राष्‍ट्रधर्म’ से बातचीत करते हुए यह बयान दिया है।

राम मंदिर आंदोलन रथयात्रा

साथ ही उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के यादों को साझा करते हुए कहा कि ”रथयात्रा शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही मुझे अनुभव हुआ था कि मैं तो मात्र एक सारथी हूं। रथयात्रा का प्रमुख संदेशवाहक स्‍वयं रथ ही था। वह पूजा के योग्‍य इसलिए था, क्‍योंकि वह श्रीराम मंदिर के निर्माण के पवित्र उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए उनके जन्‍मस्‍थान अयोध्‍या जा रहा था।” इसके साथ ही उन्होंने समारोह में शामिल होने का भी इशारा किया है। वहीं विहिप (विश्व हिंदू परिषद) प्रमुख आलोक कुमार ने भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में लालकृष्ण आडवाणी के पहुंचने के बारे में बयान दिया था।

Also Read: