India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prashad Yadav: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बीते मंगलवार को देर रात अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और इसके साथ ही उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। लालू प्रसाद यादव अपनी बढ़ती उम्र के कारण पहले से ही कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उन्हें पहले से ही कई गंभीर बीमारियां भी हैं। जिसके कारण अब वह राजनीति में इतने सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनकी किडनी भी खराब हो गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ ही समय पहले लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी।

लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

सोमवार यानी 22 जुलाई को लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए। जहां सोमवार को मोदी सरकार 3.0 ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार यादव पर सवाल उठने लगे।

लोगों ने स्वस्थ होने की कामना की

लालू यादव के अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, RJD समर्थक और लालू यादव के चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे। इसकी जानकारी सबसे पहले आरजेडी के नवनिर्वाचित सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के फेसबुक पोस्ट से मिली। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि लालू यादव की तबीयत खराब है, जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें मौसम का हाल