इंडिया न्यूज, Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। दरअसल, दो दिन पहले लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। वह पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे में चोट के कारण उनकी हालत और खराब हो गई। कहा जा रहा है कि फिलहाल उनके शरीर में किसी तरह की कोई मूवमेंट नहीं है। चिकित्सक इलाज में जुटे हुए हैं।

तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

लालू प्रसाद के दिल्ली पहुंचने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीढ़ी से गिरने के कारण उनके शरीर में तीन जगह पर फैक्चर हुआ। इससे उनका शरीर पूरी तरह से लॉक हो चुका है और उनके शरीर में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। तेजस्वी ने बताया कि एम्स में उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम आगे के इलाज के बारे में तय करेगी। लालू के फेफड़ों में पानी भर चुका है। इससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं उनका क्रेटनिन भी चार से छह पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें : मुख्तार नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय

ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर पीएम मोदी ने पीटी उषा, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी. विजयेंद्र प्रसाद को दी बधाई

ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में 7.5 लाख आवेदन आए, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का वीडियो वायरल, जानें हर घर तिरंगा के सवाल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube