इंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग डेस्क: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बुधवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा की इस मामले में वो 2 से 3 हफ्ते में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। वही आज अदालत में राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद रही, जबकि लालू प्रसाद यादव ने स्वास्थ्य के आधार पर पेशी से छूट मांगी थी। अदलात 8 मई को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
इससे पहले 15 मार्च को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा यादव को जमानत दे दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत सभी 16 आरोपियों को समन जारी किया था और 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।
दरसअल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। आरोप है कि लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं।
Also Read
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…