Land-For-Job Scam Case: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से आज मंगलवार, 7 मार्च को CBI ने नौकरी देने के बदले जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की है। सीबीआई ने करीब ढाई घंटे तक लालू यादव से पूछताछ की। CBI ने इसी मामले में सोमवार, 6 मार्च को लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी। सीबीआई ने इस दौरान उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया है।
सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर ली है। इस मामले में अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत कुल 14 आरोपियों को समन जारी किया गया है। सभी को 15 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा है। बता दें कि यह समन ऐसे समय में जारी हुआ है, जब हाल ही में लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से अपना गुर्दा बदलवाकर वापस लौटे हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में CBI की टीम लालू यादव के परिवार से कुछ और दस्तावेज मांग सकती है।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह पूरा मामला 14 साल पुराना है। जमीन के बदले नौकरी देने का ये घोटाला उस समय का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। जांच में इस बात का दावा किया गया है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों की जमीन लिखवा ली थी। 2004 से लेकर 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री रहे थे। इस मामले में CBI ने 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई का इस स्कैम को लेकर कहना है कि लालू यादव के परिवार ने पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा किया हुआ था।
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज…
Uttar Pradesh Murder Case: अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना…
India News(इंडिया न्यूज)Ghaziabad News: गाजियाबाद से 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था 46 साल बाद खुले…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: राजस्थान में शिक्षा नीति को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ…
Indian Air Force: भारत की प्रमुख विमानन कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने अपने प्रमुख…
Yashi Singh Missing Case: मुजफ्फरपुर की बहुचर्चित यशी सिंह लापता मामला एक बार फिर चर्चा…