India News, (इंडिया न्यूज), Land For Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर उन्हें समन भेजकर 5 जनवरी को पेश होने को कहा है। ईडी ने उन्हें जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तलब किया है। पहले उन्हें 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हो सके।

27 दिसंबर को पेश होंगे लालू यादव

उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मामले में 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। कथित घोटाला उस समय का है जब प्रसाद यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे।

जानें क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला?

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने ग्रुप डी में भर्तियों की थी। इसके बदले उम्होंने उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम जमीनें लिखवा ली थी। सीबीआई का दावा है कि लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया। यह पूरा मामला 2004 से 2009 के बीच का है। पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को जांच एजेंसी ने आरोपपत्र दायर कर 16 को आरोपित बनाया था।

बतातें चलें कि बीते दिनों दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती समेत 6 आरोपियों को जमानत दी थी।

यह भी पढ़ेंः-