India News (इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore, पटना: बिहार के कैमूर की रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने को लेकर अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। अपने गानों के जरिए वह सरकार पर तंज कसती रहती हैं। कभी ‘यूपी में का बा’ तो कभी ‘बिहार में का बा’ गाकर वह विवादों में भी बनी रह चुकी हैं। नेहा सिंह राठौर पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। इन सबके बीच नेहा सिंह राठौर का ‘एमपी में का बा’ गाना भी सामने आया है। जिसका उन्होंने ‘एमपी में का बा पार्टी-2’ भी गाया है। अपने इस गाने के जरिए उन्होंने सीधा-सीधा सरकार पर हमला बोला है।
“एमपी में का बा… लप्पू सी सरकार बा…”
लोकगायिका अपने गाने में कहा, “एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा… कुल देशवा भर में शोर बा… भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा… का बा… एमपी में का बा। झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा। ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा। जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा। एमपी में का बा… लप्पू सी सरकार बा।” अपने इस गाने के जरिए सरकार के सभी नेताओं पर उन्होंने हमला बोला है।
“बीजेपी युवा मोर्चा एमपी में का बा..”
जानकारी दे दें कि जुलाई में नेहा सिंह राठौर ने जब ‘MP में का बा’ के जरिए सरकार पर हमला बोला था, तब बवाल हो गया था। उनको भी एक के जरिए जवाब दिया गया था। बीजेपी युवा मोर्चा एमपी में का बा’ के जवाब में ‘एमपी में ई बा’ लेकर आए थे। वहीं नेहा सिंह राठौर के इस गाने पर बीजेपी समर्थक मानी जाने वाली कवि अनामिका जैन अंबर ने मुहतोड़ जवाब दिया था। अनामिका जैन ने गाया था, “एमपी में मामा मैजिक करत हैं।” उन्होंने ने गाने में कहा, “भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है… जबकि जनता के मुझ से झरत है…मामा मैजिक करत हैं।”
Also Read:
- राहुल गांधी ने नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘उनकी पहचान उनके कर्म हैं नाम नहीं’
-
बीजेपी-कांग्रेस के बीच ‘भारत माता’ को लेकर राजनीति तेज, 2024 चुनाव में नाम को भुनाने की तैयारी?