• अल कायदा में शामिल होने के लिए थे बिल्कुल तैयार
    इंडिया न्यूज, बेंगलुरु (Lashkar And Juba Caught By Police) : दो आतंकी अख्तर हुसैन लश्कर और जुबा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिससे इन दोनों का मंसूबा विफल हो गया। कर्नाटक में पकड़े गए इन दोनों आतंकियों से की गई पूछताछ और जांच में हैरतअंगेज जानकारियां मिली हैं।
  • पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों आतंकी अल कायदा में शामिल होकर आत्मघाती हमलावर के रूप में कार्रवाई करना चाहते थे। ये भारत में हिंदुओं पर हमले करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहते थे। दोनों आतंकी लश्कर और जुबा मुस्लिमों के साथ भाईचारा प्रदर्शित करने के लिए आत्मघाती हमलावर बनकर हमले करना चाहते थे।

मुस्लिमों के साथ तीसरे दर्जे के नागरिकों जैसा होता है व्यवहार

दोनों का मानना है कि भारत में मुस्लिमों के साथ तीसरे दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार हो रहा है। अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों आतंकी मैसेजिंग एप स्नैपचैट के माध्यम से अल कायदा के आतंकियों के संपर्क में थे। वे सऊदी अरब और अफगानिस्तान में मौजूद अल कायदा के नेटवर्क से संपर्क स्थापित करने की कोशिश में थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में जिस तरह के साक्ष्य मिले हैं। उनसे मामले की आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से कराने का फैसला किया गया है। एनआइए का दल जल्द ही कर्नाटक आएगा और दोनों आतंकियों से पूछताछ करेगा।

दोनों मुस्लिम युवाओं को तोड़फोड़ के लिए कर रहे थे संगठित

राज्य स्तरीय एजेंसियों को पूछताछ में पता चला है कि दोनों आतंकी इंटरनेट मीडिया एप टेलीग्राम के जरिये मुस्लिम युवाओं को संगठित कर रहे थे और उन्हें तोड़फोड़ करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। वे कर्नाटक में हिजाब प्रकरण के चलते पैदा हुई कटुता का फायदा उठाने की कोशिश में थे।

पुलिस को लश्कर का संबंध असम के तेलितिकर गांव से मिला है। दोनों सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से बेंगलुरु आये थे और दोनों कुछ महीनों में चार बार ठिकाने बदले थे। ऐसा वह खुद को पुलिस और लोगों की नजरों से बचाने के लिए करते थे।

दोनों बेंगलुरु के संवेदनशील इलाकों की जासूसी कर आंतकी संगठनों को देते थे सूचना

इसके साथ ही दोनों बेंगलुरु के संवेदनशील और वाणिज्यिक स्थलों की खुफियागीरी कर सूचनाएं जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों को देता था। लश्कर के वर्तमान आवास से स्वामी विवेकानंद का एक चित्र मिला है। पुलिस को वहां से जिहाद और गले में फंदा डालकर मारने की तकनीक पर आधारित कई किताबें भी मिली हैं। पुलिस दोनों के पास मिले तीन मोबाइल फोनों का डाटा रिकवर करने के लिए उन्हें फारेंसिक लेबोरेटरी में भेजा है। ताकि अन्य जानकारियां प्राप्त हो सकें।

ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल

ये भी पढ़े :  मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट

ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub