India News (इंडिया न्यूज़), Terror Attack Conspiracy: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर के 2 निवासियों को गिरफ्तार करके लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से IED(Improvised Explosive Devices), 2 हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद की गई हैं।

पंजाब में शांति भंग करने की साजिश

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एक केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से यह अभियान चलाया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ‘स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल-अमृतसर ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बड़ी सफलता दर्ज की है और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर में थे।’ के निवासी हैं।

यादव ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल का संचालन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था। उन्होंने दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी को ‘पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकवादी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका’ बताया।

यह भी पढ़ेंः- Bihar Politics: हाजीपुर सीट को लेकर चाचा भतीजे में ठनी, पशुपति पारस ने चिराग को दे दी चेतावनी