Last Salute to CDS Bipin Rawat
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Last Salute to CDS Bipin Rawat: सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी आखिरी यात्रा पर निकल पड़े हैं। तिरंगे में लिपटे सीडीएस के पार्थिव को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है। हर कोई हाथ में तिरंगा लिए शहीद को अपनी तरह से याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। वहीं सेना के वाहन में बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी का पार्थिव शरीर मानो लोगों की सलामी लेता हुआ अपनी अंतिम मंजिल की और बढ़ रहा है।
Last Salute to CDS Bipin Rawat: सीडीएस जनरल रावत सांसों की पूंजी पूरी करते हुए आज जिंदगी के उस अंतिम सफर पर निकल पड़े हैं जिसके बारे में शायद कभी जनरल ने सोचा तो होगा। लेकिन इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि दुनिया से इस तरह रुखसत होना होगा। बहरहाल कुछ भी हो रावत दंपत्ति जिंदगी भर साथ रहे और अंतिम सफर भी एक साथ तय कर रहे हैं।
Last Salute to CDS Bipin Rawat: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में सवार होकर चल पड़ा है, जनरल के घर से श्मासान तक का रास्ता कुल 12 किमी का है। लेकिन यहां भी युवा अपने चहेते जनलर की अंतिम यात्रा को विदाई देने के लिए शवयात्रा के साथ-साथ हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के उद्घोष करते हुए दौड़ लगा रहे हैं। युवा हो या बुजुर्ग बच्चे हों या फिर महिलाएं हर कोई देश के सपूतों को श्रद्धाजंलि देते हुए नम आंखों से विदाई देने के लिए सड़क के दोंनो तरफ खड़ा है।
Last Salute to CDS Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में शाम करीब 5 बजे तक पहुंचने की संभावना है। जहां कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद होंगी, इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी विशेष तौर पर मौजूद होंगे। तीनों सेनाएं अपने चहेते सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम सलामी 17 तोपों से देने वाले हैं।
Read More : Air Crash History जानें कितनी हस्तियां अभी तक जान गवा चुकीं
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Voilence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी ने दस्तक दे दी है और तापमान…
India News (इंडिया न्यूज), Blast News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रविवार रात करीब 12:30…
Rishabh Pant IPL Salary: आईपीएल 2025 से पहले रविवार (24 नवंबर) और सोमवार (25 नवंबर)…
Sanjay Dutt Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है।…